लाइल, लाइल, क्रोकोडाइल 4 नवंबर को रिलीज होगी
कविता गर्ग
मुंबई। पॉप गायक शॉन मेंडेस और ऑस्कर विजेता जेवियर बार्डेम की एनिमेटेड संगीत कॉमेडी लाइल, लाइल, क्रोकोडाइल चार नवंबर को पहली बार भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। स्टूडियो सोनी पिक्चर्स देश में फिल्म को रिलीज़ कर रहा है और उसने बुधवार को इसका ट्रेलर भी जारी किया।
बर्नार्ड वेबेर की लाइल, लाइल क्रोकोडाइल नाम से बच्चों की किताब की श्रृंखला पर आधारित इस फिल्म का निर्देशन विल स्पैक और जोश गॉर्डन ने किया है और इसकी पटकथा विलियम डेवीज़ ने लिखी है। फिल्म में अभिनेत्री कॉन्स्टेंस वू, अभिनेता स्कूट मैकनैरी और विंस्लो फ़ेग्ले ने काम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.