मस्जिद के पास धमाका, 4 लोगों की मौंत, 10 घायल
डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत
काबुल। जुमे की नवाज के बाद शुक्रवार को राजधानी काबुल में वज़ीर मोहम्मद अकबर खान ग्रैंड मस्जिद के पास एक बड़ा धमाका हुआ, इससे 4 लोगों की मौंत हो गई। जबकि 10 लोग घायल हैं। इस विस्फोट के कारण चारों तरफ धुआं और धूल छा गई और कुछ पलों के लिए लोगों को समझ नहीं आया कि धमाका किस तरफ हुआ है। काबुल पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद ज़ादरान ने कहा कि इस धमाके के कारण कुछ लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं।
इधर, गृह मंत्री के प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने कहा कि विस्फोट मस्जिद के पास की मेन रोड पर हुआ है। उन्होंने कहा कि कारणों की जांच की जा रही है। प्रवक्ता अब्दुल नफी ने कहा कि पुलिस की टीमें घटनास्थल पर हैं और मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.