मंगलवार, 6 सितंबर 2022

3 महिलाओं को पीट-पीटकर मौंत के घाट उतारा 

3 महिलाओं को पीट-पीटकर मौंत के घाट उतारा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। तंत्र-मंत्र के चक्कर में गांव के लोगों ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देते हुए 3 महिलाओं को बुरी तरह से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। 3 महिलाओं की एक साथ हत्या कर दिए जाने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटनास्थल की तरफ दौड़ी पुलिस ने इस सिलसिले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।  मंगलवार को रांची जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने बताया है कि सोनाहपुर थाना क्षेत्र के रनडीह गांव में 3 महिलाओं की पीट-पीटकर की गई हत्या के सिलसिले में एक महिला के पति और उसके बेटे समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया है कि ट्रिपल मर्डर की इस वारदात के सिलसिले में अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि बाकी बचे लोगों की तलाश में दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया है कि गांव के कुछ लोगों ने 3 महिलाओं के साथ जमकर डंडे से मारपीट की क्योंकि उन्हें इस बात का शक था कि यह तीनों महिलाएं गांव में जादू टोना करती हैं। आरोप है कि इन लोगों ने महिलाओं की मौत हो जाने के बाद उनके शव गांव के निकट पहाड़ी इलाके में फेंक दिए। पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव बरामद करने के बाद एक शव सोमवार की देर रात बरामद किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...