रविवार से मिस्र की 3 दिवसीय यात्रा करेंगे, रक्षामंत्री
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार से मिस्र की तीन दिवसीय यात्रा करेंगे। इस दौरान वह द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को प्रगाढ़ करने को लेकर वहां के अपने समकक्ष मंत्री के साथ चर्चा करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सिंह की यात्रा के दौरान भारत और मिस्र के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए एक सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे। उन्होंने ट्वीट किया कि मिस्र की तीन दिवसीय यात्रा पर मैं कल, 18 सितंबर को काहिरा में रहूंगा। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने के लिए अपने समकक्ष जनरल मोहम्मद अहमद जाकी के साथ चर्चा करने को लेकर आशान्वित हूं।
मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय रक्षा संबंधों की समीक्षा करेंगे और दोनों देशों की सेनाओं के बीच संपर्क बढ़ाने के नए तरीके तलाशेंगे तथा दोनों देशों के रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग प्रगाढ़ करने पर जोर देंगे। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘रक्षा मंत्री मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी से भी मिलेंगे। सिंह की यात्रा का उद्देश्य रक्षा सहयोग तथा भारत और मिस्र के बीच विशेष मैत्री को और प्रगाढ़ करना है।’
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.