तीर्थ स्थलों की पदयात्रा पर निकले नौजवान, स्वागत
अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल ने 11000 हजार किलोमीटर से अधिक की पद यात्रा पर निकले नौजवानों का किया मुजफ्फरनगर में स्वागत
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। शनिवार को अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों ने 11000 किलोमीटर से अधिक की तीर्थ स्थलों की पदयात्रा पर निकले मेरठ जनपद की मवाना तहसील के गांव ततिना के नौजवानों आयुष ठाकुर आकाश एवं दीपक का फूल मालाओं से स्वागत किया एवं उनका मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा कराया। आयुष ठाकुर एवं आकाश नाम के दो नौजवान, जिन्होंने 1 अगस्त को मवाना कस्बे के एक गांव से उत्तर प्रदेश के सभी तीर्थ स्थलों की पैदल यात्रा कराने की अपनी यात्रा शुरू की थी, आज यह युवक वेदा बद्रीनाथ केदारनाथ गंगोत्री यमुनोत्री की पैदल यात्रा पूर्ण कर मुजफ्फरनगर जनपद में पहुंचे। दीपक नाम का तीसरा नौजवान इनके साथ मोटरसाइकिल पर चल रहा है।
मुजफ्फरनगर के कंपनी बाग वाटिका मैं अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के पदाधिकारियों ने इन दोनों नौजवानों का गर्मजोशी से माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं उनकी हौसला अफजाई की। मुजफ्फरनगर के आगे अब यह नौजवान 9 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा पूर्ण करेंगे। यह यात्रा 11000 किलोमीटर से अधिक होने की संभावना है। अनुमान है कि इस यात्रा को पूर्ण करने में तकरीबन 1 वर्ष का समय इन नौजवानों को लगेगा। अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल के पदाधिकारियों ने इन युवकों की सुखद यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल की ओर से अरुण प्रताप सिंह, डॉक्टर संजीव शर्मा ,हेमंत ग्रोवर, पवन मित्तल रमेश पांचाल सतीश मलिक ,पंकज ठाकुर, अभिनव कुमार ,विजय कुमार, नितिन पुंडीर. अमन सिंह, विहान सिंह, गौरव सिंह, अंकित कुमार ,सुमित कुमार. गोलू चौहान,राजीव पुंडीर ,धर्म सिंह , सनी सागर एवं मनोज चौहान आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.