रविवार, 11 सितंबर 2022

अनुच्छेद 370 की बहाली होना संभव नहीं: आजाद 

अनुच्छेद 370 की बहाली होना संभव नहीं: आजाद 

इकबाल अंसारी 

बारामुला। कांग्रेस का हाथ छोड़कर बाहर आए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली होना संभव नहीं है। इसलिए कश्मीरी लोग अब इस अनुच्छेद की बहाली के सपने देखना छोड़ दें। क्योंकि इसके लिए संसद के भीतर दो तिहाई बहुमत की आवश्यकता है। रविवार को श्रीनगर में आयोजित की गई रैली को संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कुछ राजनीतिक दल राज्य के लोगों को अनुच्छेद-370 की बहाली का सपना दिखा रहे हैं, जो कि किसी भी हालत में संभव नहीं है।

उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं किया जा सकता है। क्योंकि इस अनुच्छेद की बहाली के लिए संसद के भीतर दो तिहाई बहुमत होना जरूरी है। उन्होंने कहा है कि अन्य दलों को अब में अनुच्छेद 370 की बहाली के नाम पर लोगों का शोषण करने की इजाजत नहीं दूंगा और ना ही मैं लोगों को अनुच्छेद 370 को लेकर बहकाऊंगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...