शनिवार, 10 सितंबर 2022

किसानों को 3501 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की 

किसानों को 3501 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की 

कविता गर्ग 

मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले तीन महीने के दौरान भीषण वर्षा और बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान को झेलने वाले किसानों को राहत देने के लिए मुआवजे के रूप में 3501 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य सरकार की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आदेश के अनुसार असिंचित फसलों के नुकसान के लिए 13,600 रुपये प्रति हेक्टेयर, सिंचित फसलों के लिए 27,000 रुपये प्रति हेक्टेयर और बारहमासी फसलों के लिए 36,000 रुपये प्रति हेक्टेयर का मुआवजा दिया जाएगा।

इसमें कहा गया है कि इस साल जून से अगस्त के बीच राज्य के कुछ हिस्सों में आई बाढ़ और भारी बारिश के कारण किसानों की फसल नष्ट हुई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहले घोषणा की थी कि उनकी सरकार बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों के लिए मुआवजे में वृद्धि करेगी और कैबिनेट ने प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी थी। तदनुसार, वर्षा प्रभावित किसानों को 3,501 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिसमें राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) और राज्य सरकार का योगदान शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...