सभी युवाओं को प्रति माह 3,400 रुपये देगी, सरकार
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि सरकार प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह 3,400 रुपये देगी। यह मैसेज में लोगों को उकसाया जा रहा है कि वे 3400 रुपये का आर्थिक लाभ लेने के लिए लिंक पर क्लिक करें। मैसेज में एक लिंक दिया गया है, जिसका यूआरएल ज्ञानवीर योजना के नाम से बनाया गया है। पहली नजर में किसी को लगेगा कि सरकारी योजना है, इसलिए लिंक पर क्लिक करने में क्या जाता है, लेकिन ऐसा नहीं है।
सरकार ने क्या कहा ?
पहली बात तो ये कि प्रधानमंत्री ज्ञानवीर नाम से कोई योजना है ही नहीं। यह बात खुद सरकार बता चुकी है। सोशल मीडिया पर वायरल होते मैसेज को लेकर सरकार ने पीआईबी फैक्ट चेक के ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है। सरकार का कहना है कि ‘प्रधानमंत्री ज्ञानवीर’ नामक योजना फर्जी है, जिसमें हर युवा को प्रति माह 3400 रुपये दिए जाने की बात कही गई है। सरकार ने नसीहत दी है कि इस तरह की किसी वेबसाइट या लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। इतना ही नहीं, ऐसे मैसेज को फॉरवर्ड करने से पहले फैक्ट चेक जरूर कर लें।
इस तरह के मैसेज फिशिंग अटैक का हिस्सा होते हैं, जिनमें ग्राहको को फंसाकर खतरनाक लिंक पर क्लिक कराया जाता है। फिर उसी लिंक के माध्यम से किसी संदिग्ध वेबसाइट पर ले जाया जाता है। जहां आपकी पर्सनल जानकारी चुराई जाती है। इसमें आपका बैंक खाता, सीवीवी या ओटीपी भी हो सकता है। एक बार ऐसी जानकारी लीक हो जाए, तो आप आसानी से साइबर धोखेबाजों के शिकार हो सकते हैं। आपके खाते में सेंधमारी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.