मुजफ्फरनगर: पुलिस ने 2 वाहन चारों को अरेस्ट किया
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 वाहन चारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर 6 बाइक भी बरामद की है। बदमाशों ने बताया कि सभी बाइक अलग-अलग स्थानों से चुराई गई हैं। पुलिस बदमाशों से चोरी की अन्य घटना की जानकारी अर्जित कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक खतौली संजीव कुूमार ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर वाहन चोरों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गांव आदमपुर मोचड़ी कढ़ली के चौराहा से वाहन चोर 2 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों पूछताछ में वाहन चोरी की घटनाओं को स्वीकार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चुराई गई 6 बाइक बरामद की हैं। प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में अन्य वाहन चोरों की भी तलाश में जुटी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध विशेष धरपकड़ अभियान चलाया गया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली ने बताया कि पुलिस ने आसिफ उर्फ लोहरू पुत्र इंसाद निवासी जंजीर वाली गली सद्दीकनगर कस्बा व थाना खतौली तथा अजीम पुत्र महरुद्दीन उर्फ कल्लु निवासी बस्ता वाली गली मस्जिद मोहल्ला सराफत कस्बा व थाना खतौली को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आसिफ पर एक दर्जन तथा अजीम पर 3 मुकदमे दर्ज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.