गुरुवार, 29 सितंबर 2022

झटका: टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हुए जसप्रीत 

झटका: टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हुए जसप्रीत 

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका के साथ चल रही टी-20 मैचों की श्रंखला के बाद अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारियों में लगी भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं। बृहस्पतिवार को भारतीय क्रिकेट टीम को उस समय बडा झटका लगा है, जब उसके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत गुमराह टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। नवंबर महीने में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में लगी भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ टी-20 मैवों की श्रंखला खेल रही है।

पीटीआई के मुताबिक अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप से पहले इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा है, जब बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के मारक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसवीर गुमराह के टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाने के बाद अन्य किसी खिलाडी उनके स्थान पर खेलने का मौका दिया जाएगा। हालांकि नया गेंदबाज ढूंढने की पिछले काफी समय से कवायद चल रही है। लेकिन मारक क्षमता के लिए पहचाने जाने वाला कोई ऐसा गेंदबाज अभी सामने नहीं आया है जो सही मायनों मेेे बुमराह की जगह ले सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...