शुक्रवार, 16 सितंबर 2022

2000 रुपए का योगदान नहीं देने पर धमकाया 

2000 रुपए का योगदान नहीं देने पर धमकाया 

इकबाल अंसारी 

कोल्लम। केरल के कोल्लम में सब्जी दुकान के मालिक को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से 'भारत जोड़ो यात्रा' के लिए 2000 रुपए का योगदान नहीं देने पर धमकाया गया। इस मामले में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस केरल के प्रदेश अध्यक्ष के. सुधाकरन ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए फंड संग्रह में 2000 रुपए का भुगतान नहीं करने के लिए एक सब्जी दुकान के मालिक को कथित रूप से धमकी देने वाले पार्टी के 3 कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है। इस मामले पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि धमकी-चमकी यही तो असली कांग्रेस है। देश का विभाजन करने वाली कांग्रेस की Bharat Todo Yatra की असलियत यही है, केरल में कांग्रेसी कार्यकर्ता सब्जी बेचने वालों तक से यात्रा के नाम पर वसूली कर रहे हैं। लगता है कांग्रेस वसूली यात्रा निकाल रही है।

वहीं, छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा ट्वीट किया कि कांग्रेसियों का असली रंग, उपर से लेकर नीचे तक इस पार्टी में सब वसूलीबाज है। बेचारे गरीब से उगाही कर के किस तरह भारत जोड़ रहे हो राहुल गांधी जी? केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के सुधाकरन ने कहा कि हम दूसरी पार्टियों की तरह कॉर्पोरेट फंडिंग से पैसा नहीं लेते हैं। हम छोटे स्तर पर चंदा लेते हैं, जिसे लोग अपनी मर्जी से देते हैं। कोल्लम की घटना में शामिल 3 कार्यकर्ताओं को सस्पेंड कर दिया गया है। वे हमारी विचारधारा का प्रतिनिधित्व नहीं करते और उनका बर्ताव जायज नहीं है।

क्या है पूरा मामला?
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एक बार फिर सुर्खियों में है। केरल के कोल्लम में एक दुकानदार ने यात्रा का चंदा नहीं देने पर उसकी दुकान में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। दुकानदार का नाम एस फवाज है और वे कोल्लम में सब्जी की दुकान चलाते हैं। एस फवाज ने कहा कि 14 सितंबर को कांग्रेस के कुछ लोकल लीडर उनकी दुकान पर आकर भारत जोड़ो यात्रा के लिए चंदा मांगने लगे। दुकानदार ने 500 रुपए दिए, लेकिन उन्होंने दो हजार रुपए की मांग की। जब दुकानदार ने इतनी रकम देने से मना किया, तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनकी दुकान में तोड़फोड़ की और सब्जी भी सड़क पर फेंक दी।

पीड़ित दुकानदार ने इस मामले में कुनिकोडी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके मुताबिक दुकान में तोड़फोड़ करने वालों में यूथ कांग्रेस के महासचिव अनिस खान भी शामिल थे। खान ही अपने पांच साथियों को लेकर उनकी दुकान पर पहुंचे थे। चंदे की रकम न देने पर उन्होंने दुकान में तोड़फोड़ की। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने तीन कार्यकर्ताओं को सस्पेंड कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...