19 सितंबर को बीजेपी में शामिल होंगे, अमरिंदर
अमित शर्मा
चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सोमवार, (19 सितंबर) को दिल्ली में बीजेपी में शामिल होंगे। PLC के प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने पुष्टि की कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (PLC) का भाजपा में विलय होने की संभावना है। यह भी कहा जा रहा है कि अमरिंदर सिंह के साथ करीब आधा दर्जन पूर्व विधायकों के अलावा उनकी बेटी जय इंदर कौर, बेटा रणइंदर सिंह और नाती निर्वाण सिंह भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उनकी पत्नी परनीत कौर अभी कांग्रेस में ही हैं।
हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद से ही विलय की अटकलें तेज थीं। उस वक्त कैप्टन ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि यह सब कोरी कल्पना है। ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।
बता दें कि पंजाब में चुनाव से पहले पिछले साल कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था। बाद में उन्होंने कांग्रेस पार्टी भी छोड़ दी थी। चुनाव से पहले कैप्टन ने नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया और पंजाब में बीजेपी के साथ गठबंधन किया था। हालांकि इस गठबंधन में चुनाव में खास सफलता नहीं मिल सकी और पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.