सोमवार, 19 सितंबर 2022

17 सितंबर से 2 अक्टूबर के अंतर्गत मेले का आयोजन

17 सितंबर से 2 अक्टूबर के अंतर्गत मेले का आयोजन


कार्यालय चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुडाना, जनपद शामली

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़ाना पर सेवा पखवाड़ा दिनांक 17 सितंबर 2022 से 2 अक्टूबर 2022 के अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय मंत्री विनीत बालियान जी के द्वारा किया गया। मेले में सामान्य मरीजों के साथ दंत रोग, टीबी जांच, बीपी, शुगर आदि जांच की गई। श्री विनीत बालियान जी के द्वारा बताया गया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। उनके देश के प्रति सेवा भाव से प्रेरित होकर यह अभियान चलाया गया है। जिसमें प्रतिदिन कोई ना कोई सेवा जनमानस को दी जानी है, जिससे लोगों के अंदर अपने स्वास्थ्य शिक्षा एवं देश के प्रति सेवा भाव उत्पन्न हो सके। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए व समय-समय पर स्वास्थ्य जांच नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर करानी चाहिए और अब तो भारत एवं प्रदेश सरकार द्वारा गांव स्तर पर कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर बिठा दिए गए हैं।

जिनके द्वारा गांव के लोगों की स्वास्थ्य जांच जैसे शुगर, बीपी, ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, टीबी, बुखार आदि जांच की जाती है तथा आवश्यकता पड़ने पर उक्त मरीज को सीनियर डॉक्टर स्पेशलिस्ट से ईसंजीवनी पोर्टल के माध्यम से वही से ही स्वास्थ्य केंद्र पर बैठे-बैठे वीडियो कॉल के माध्यम से परामर्श भी दिलवाया जाता है और मरीज को गांव से दूर जाने की आवश्यकता नहीं होती है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ विजय राणा के द्वारा बताया गया कि उद्घाटन के समय तक 145 मरीजों को देखा गया है, जिसमें बुखार के 5, शुगर बीपी के 6 टीबी के 2 व अन्य मरीज देखे गए हैं। आंगनवाड़ी विभाग के द्वारा गोद भराई की रस्म भी की गई। इस अवसर पर स्टाफ से डॉक्टर शौर्य मलिक, डॉक्टर विकास, श्री गजेंद्र मलिक चीफ फार्मेसिस्ट, मुबश्शिर खान बीपीएम अन्य समस्त स्टाफ़ व आसपास के गांव से अन्य गणमान्य लोग व मरीज उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...