शनिवार, 27 अगस्त 2022

मनोरंजन: वेबसीरीज 'शिक्षा मंडल' का टीजर रिलीज

मनोरंजन: वेबसीरीज 'शिक्षा मंडल' का टीजर रिलीज 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान की आने वाली वेबसीरीज शिक्षा मंडल का टीजर रिलीज हो गया है। ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर शिक्षा मंडल रिलीज होने वाली है। इस वेबसीरीज में गौहर खान की मुख्य भूमिका है। शिक्षा मंडल का टीजर रिलीज हो गया है। 23 सेकेंड के इस टीजर में गौहर खान पुलिस अफसर के रूप में दिखाई दे रही है।

टीजर की शुरुआत होती है गौहर खान की आवाज से जो कहती है 'सर ऐसा क्या है इस केस में की ऑर्डर सीधे होम मिनिस्टर से आए हैं' जिसके बाद एक अवाज आती है 'केस कुछ अलग है'। शिक्षा मंडल में गौहर खान के साथ पवन मल्होत्रा भी नजर आएंगे। इसे सैयद अहमद अफजल ने निर्देशित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...