मंगलवार, 30 अगस्त 2022

पंचायती राज विभाग मंत्री ने पद से इस्तीफा दिया 

पंचायती राज विभाग मंत्री ने पद से इस्तीफा दिया 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। लोक भवन में आयोजित की जा रही योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक से पहले राज्य के पंचायती राज विभाग मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यूपी सरकार की इस कैबिनेट बैठक में विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। मंगलवार को राजधानी लखनऊ के लोक भवन में योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाई गई है। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को भी शामिल होने के लिए बुलावा भेजा गया है। उधर बैठक से पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्ति होने की वजह से पंचायती राज विभाग के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में वाराणसी, अयोध्या एवं मथुरा के विकास कार्यों पर सरकार की मुहर लग सकती है।

इसके अलावा कैबिनेट द्वारा विधानसभा का मानसून सत्र बुलाए जाने के प्रस्ताव को भी अपनी मंजूरी दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में राज्य की स्वास्थ्य, शिक्षा और इंडस्ट्री से जुड़े प्रस्ताव भी रखे जाएंगे। इन सभी प्रस्तावों के ऊपर भी कैबिनेट बैठक में सरकार की मोहर लगने की संभावना है। सिंचाई विभाग से जुड़े एक बड़े प्रस्ताव के अलावा एमएसएमई विभाग से जुड़े प्रस्ताव को भी बैठक में मंजूरी के कयास लगाए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...