झटका: मामलें पर बहस कर रहे अधिवक्ता का निधन
संदीप मिश्र
वाराणसी। ज्ञानवापी मस्जिद एवं श्रंगार गौरी मामलें में मस्जिद पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए बहस कर रहे अधिवक्ता का निधन हो जाने से मुस्लिम पक्ष की तैयारियों को जोरदार झटका लगा है। अधिवक्ता की मौत हो जाने के बाद अब ज्ञानवापी मस्जिद मामले को समझने और रणनीति बनाने के लिए मुस्लिम पक्ष को नए सिरे से कानूनी दांव पर अपनाने की तैयारियां करनी पड़ेगी। Also Read - मुजफ्फरनगर के रालोद विधायक आए कोरोना के लपेटे में-हुए संक्रमित ज्ञानवापी मस्जिद के पक्ष में अंजुमन इंतजमिया मस्जिद कमेटी की तरफ से अभी तक प्रमुख वकील के तौर पर अदालत में पेश होते हुए जिरह करते दिखाई देने वाले अधिवक्ता अभय नाथ यादव का रविवार की देर रात निधन हो गया है। इस बाबत वकील मदन मोहन ने बताया है कि दिवंगत अभय नाथ यादव को बीती देर रात दिल का दौरा पड़ा था। इस मामले की जानकारी होने पर अधिवक्ता के परिवारजन तथा वकील साथी उन्हें चौकाघाट आवास से खजूरी स्थित शुभम हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए थे। जहां पर जांच पड़ताल करने के बाद डॉक्टरों ने अधिवक्ता अभय नाथ यादव को मृत घोषित कर दिया है।
ज्ञानवापी मस्जिद के पक्ष में अभी तक अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी की तरफ से अधिवक्ता अभय नाथ प्रमुख वकील के तौर पर अदालत में पेश होते हुए जिरह कर रहे थे। उनके निधन से मस्जिद पक्ष को जोरदार झटका लगा है। अधिवक्ता के निधन के बाद अब इस मामले को समझने और रणनीति बनाने के लिए मुस्लिम पक्ष को नए तरीके से तैयारियां करनी होंगी। हालांकि अधिवक्ता के निधन के बाद से अंजुमन इंतजामियां मसाजिद कमेटी की ओर से अभी तक कोई वक्तव्य जारी नहीं किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.