अभिभावकों की बैठक आयोजित, आश्वासन दिया
गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय
बागपत/छपरौली। कस्बा स्थित श्री शान्ति सागर दिगम्बर जैन कन्या इण्टर कॉलेज में अभिभावकों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में कॉलेज प्रबन्धक कमेटी, कॉलेज स्टाफ सहित अभिभावक उपस्थित रहे। अभिभावकों द्वारा कॉलेज हित में दिये गये सुझावों को अमल में लाने का आश्वासन दिया गया।नगर स्थित श्री शान्ति सागर दिगम्बर जैन कन्या इण्टर कॉलेज में आयोजित अभिभावकों की बैठक का प्रारम्भ समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय एवं प्रधानाचार्या चित्र रेखा जैन ने माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके किया। बैठक में कॉलेज प्रबन्धक कमेटी, प्रधानाचार्या सहित कॉलेज स्टाफ एवं अभिभावक मौजूद रहे। उपस्थित अभिभावकों द्वारा कॉलेज के हित में दिये गये सुझावों को प्रबन्धक कमेटी ने अमल में लाने का आश्वासन दिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय ने कहा अभिभावक बच्चों को स्कूल और कॉलेज में भेजकर अपनी जिम्मेदारीयों को पूर्ण समझ लेते है। जबकि बच्चा लगभग 5 घंटे ही कॉलेज में रहता शेष 19 घंटे परिवार के बीच रहता है। इसीलिए बच्चे के प्रति स्कूल से ज्यादा नैतिक जिम्मेदारी अभिभावक की होती है। प्रधानाचार्या चित्ररेखा जैन ने कहा कॉलेज की सभी शिक्षिकायें जिम्मेदारी के साथ शिक्षण कार्य कर रही है। लेकिन इसके बावजूद भी अभिभावक या छात्रा की शिकायत व सुझाव आमन्त्रित है। प्रदुमन जैन ने कहा अभिभावकों व छात्राओं की शिकायतों को दूर कर कॉलेज हित में दिये गये सुझावों को अमल लाया जायेगा।
बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय और संचालन मा० अंजू जैन ने किया। इस अवसर पर प्रबन्धक कमेटी से जितेन्द्र जैन, प्रदुमन जैन, भूपेन्द्र जैन, प्रधानाचार्या चित्ररेखा जैन, ऋषभ गर्ग, वेद प्रकाश, सुधा जैन, अंजू जैन करूणा गुप्ता, सुलेखा जैन, डॉ० शालिनी शुक्ला, बालेश शर्मा, नेहा मित्तल, पूनम जैन, रेशु जैन, निधि जैन, चाँदनी जैन, नेहा जैन आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.