रविवार, 28 अगस्त 2022

मुजफ्फरनगर: आप कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली

मुजफ्फरनगर: आप कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में बढ़ती महंगाई की बात कहते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। बढती महंगाई और बेरोजगारी के ख़िलाफ़ आम आदमी पार्टी ने रविवार को शहर में विभिन्न स्थानों से तिरंगा यात्रा निकाली और बाद में कचहरी गेट स्थित भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर पहुंचे। आम आदमी पार्टी नेताओं ने आंबेडकर की प्रतिमा पर पर माल्यार्पण किया।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अकील राणा ने कहा की आम आदमी पार्टी से सरकारें घबरा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश महंगाई और बेरोजगारी से टूट चुका है। लेकिन सरकार के कान पर कोई जूं नहीं रेंग रही है , आम आदमी पार्टी सरकार के द्वारा बेरोजगारी पर लगाम न लगाने एवं महंगाई पर नियंत्रण न कर पाने के विरोध में देशभर में जगह जगह प्रदर्शन कर रही है। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका स्वयं यात्रा में मौजूद हैं। कहा कि वह कार्यकर्ताओं का उत्साह एवं जोश बढ़ाते रहें हैं। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी की देशभर में बढ़ती लोकप्रियता से सरकार घबरा गई है और पार्टी के बड़े नेताओं को निशाना बनाने की कोशिश कर रही है। लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो सकेगी। आम आदमी पार्टी देश में अपना वर्चस्व बड़ी तेजी के साथ बढाएगी। इस अवसर पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता पूरे जोश और उत्साह के साथ मौजूद रहे,पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद बालियान ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद कर आशा जताई की आम आदमी पार्टी इसी प्रकार गंभीर मुद्दों को उठाकर अपनी बात प्रभावी ढंग से रखती रहेगी। दावा किया कि रविवार को इस कार्यक्रम से आम आदमी पार्टी ने अपनी मजबूत स्थिति दर्ज कराई तथा कार्यकर्ताओं का जोश एवं उत्साह देखने लायक था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...