शनिवार, 20 अगस्त 2022

जान-माल के भारी नुकसान पर सीएम ने चिंता जताई

जान-माल के भारी नुकसान पर सीएम ने चिंता जताई 

श्रीराम मौर्य 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण जान-माल के भारी नुकसान पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को चिंता जताई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत, बचाव और पुनर्वास कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।” प्रवक्ता के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य बलों की टीमों को राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है, जहां लोग कथित तौर पर मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि ठाकुर ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और नदियों के किनारे से दूर रहने की सलाह दी है।

प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना भी की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल इकाई के एक प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। नड्डा के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में लंबे समय के बाद इतनी भारी बारिश हुई है। उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य सरकार स्थिति को नियंत्रित करने तथा आम जनता को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है।”

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...