बुधवार, 3 अगस्त 2022

उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार अल्वा का समर्थन: आप

उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार अल्वा का समर्थन: आप 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) संयुक्त विपक्ष की उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी। 6 अगस्त को होने वाले उप-राष्ट्रपति चुनाव को लेकर आप ने इसका ऐलान कर दिया है।आम आदमी पार्टी की PAC बैठक हुई। PAC बैठक के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दुर्गेश पाठक, आतिशी, राघव चड्ढा, एनडी गुप्ता, इमरान हुसैन, रखी, संजय सिंह, गोपाल राय सीएम आवास पहुंचे। बता दें, कि ये बैठक आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पार्टी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने का फैसला किया है।

बैठक के बाद आप सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि हम उपराष्ट्रपति के चुनाव में मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेंगे जो विपक्ष की उम्मीदवार हैं। बैठक में उनकी उम्मीदवारी पर चर्चा हुई उसके बाद निर्णय लिया कि हमारी पार्टी उन्हीं का समर्थन करेंगी। मार्गरेट अल्वा मूल रूप से बेंगलुरू की रहने वाली हैं। उनका जन्म 14 अप्रैल 1942 को हुआ था। अल्वा 80 साल की हैं। मार्गरेट अल्वा सियासी तौर पर कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाली हैं। अल्वा कई राज्यों की राज्यपाल भी रह चुकी हैं। मार्गरेट इससे पहले कैबिनेट मंत्री भी रह चुकी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...