ऐलान: कश्मीर जाकर अपनी पार्टी बनाएंगे, आजाद
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केंद्र सरकार में मंत्री रहने के साथ-साथ जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे गुलाम नबी आजाद ने कांगेस छोड़ने के बाद ऐलान करते हुए कहा है, कि वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं, बल्कि कश्मीर जाकर अपनी पार्टी बनाएंगे। शुक्रवार को कांग्रेस के विभिन्न पदों के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कांग्रेस के भीतर मौजूद मेरे विरोधियों ने मेरे संबंध में यह अफवाह फैला रखी है कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बजाय जम्मू कश्मीर जा रहा हूं और वहां जाकर अब अपनी पार्टी बना लूंगा।
उधर नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारुख अब्दुल्ला ने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस से दिये गये इस्तीफे को लेकर व्यक्त की गई अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि उन्हें पहले की तरह निश्चित रूप से कांग्रेस में सम्मान नहीं मिल रहा होगा। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय से गुलाम नबी आजाद डिनर कैबिनेट के सदस्य रहे हैं। आज भी वह सोनिया गांधी के करीबी थे। उनके इस्तीफे पर मुझे अफसोस है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.