प्रदर्शन: कांग्रेस ने सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई छापे के बाद कांग्रेस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दिल्ली में कांग्रेस ने सड़क पर प्रदर्शन कर मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की। इस बीच मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई और पूरे मामले पर अपनी सफाई भी दी। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सीबीआई छापे के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस्तीफे की मांग की है। शनिवार को कांग्रेस ने नारा दिया कि "अब तो यह स्पष्ट है दिल्ली सरकार भ्रष्ट है!" इसके साथ ही सिसोदिया के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आप कार्यालय का घेराव किया।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जिस आबकारी नीति को लेकर यह विवाद खड़ा किया जा रहा है, वह इस देश की बहुत अच्छी नीति है। अगर दिल्ली के उपराज्यपाल ने 48 घंटे पहले उस नीति को हटाने की साजिश के तहत अपना फैसला नहीं बदला होता तो आज दिल्ली को 10,000 करोड़ रुपए का फायदा होता। उन्होंने ये भी कहा कि अगर इनको शराब के घोटाले की चिंता होती तो यह लोग गुजरात में सीबीआई का पूरा मुख्यालय शिफ्ट करा देते, जहां हर साल 10,000 करोड़ रुपए की एक्साइज चोरी होती है... इनको परेशानी अरविंद केजरीवाल से है। पंजाब चुनाव के बाद उनको राष्ट्रीय विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि "पूरे देश के लोग इनसे दुखी हैं। जनता सरकार चुनती है और मोदी 24 घंटे उसे गिराने में लगे रहते हैं। जनता ने आपको देश का प्रधानमंत्री बनाया है, आप देश के लिए सोचिए। प्रधानमंत्री मोदी बस सरकारें गिराने का सपना देखते हैं। उनको कोई और सपना ही नहीं आता।" उन्होंने आशंका जताई कि अगले 2 से 3 दिन में सीबीआई उन्हें और कुछ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लेगी। "हम भगत सिंह की संतान हैं। हम आपकी सीबीआई, ईडी से डरने वाले नहीं है, हम आपके पैसों के आगे बिकने वाले लोग नहीं है। आप हमको नहीं तोड़ पाओगे।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.