राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में धरना देना शुरू किया
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के अपर दोआब शुगर मिल पर किसानों ने राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना देना शुरू कर दिया है। मौके पर जिले के आसपास ग्रामीण क्षेत्र के किसान एकजुट हो गए हैं। मौके पर भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की आशंका है। धरने के दौरान भारी मात्रा में जिलों के कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ पीएसी ओर सीओ मौके पर मौजूद हैं।
एक दिवसीय धरने पर बैठे किसान...
बता दें कि शामली के तीनों शुगर मिलों पर करीब 638 करोड़ रुपए किसानों के गन्ने का बकाया भुगतान है। जिसको लेकर किसानों ने कई बार जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसके विरोध और गन्ने का बकाया भुगतान जल्द से जल्द कराने को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में किसानों ने सोमवार को एकदिवसीय धरना देना शुरू किया है। धरने में किसान आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार होकर पहुंच रहे हैं तो वहीं ट्रैक्टर और मंच पर RLD आई रे, RLD आई रे, RLD आई रे के सॉन्ग पर उत्साहवर्धन कर रहे हैं।
गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों और जिला अध्यक्ष ने करीब 8 दिन पहले ही जिलाधिकारी को धरने के बारे में बता दिया था। लेकिन आज तक उक्त मामले में जिलाधिकारी द्वारा शुगर मिलों पर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, दूसरी सुरक्षा के मद्देनजर रखते हुए धरने पर कई थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी के साथ सीओ सिटी मौजूद हैं।
करीब 638 करोड रुपए का बकाया है भुगतान...
वहीं इस मामले में रालोद जिला अध्यक्ष मुकेश सैनी का कहना है कि शुगर मिलों पर गन्ने के बकाया भुगतान कराने के लिए राष्ट्रीय लोक दल के नेतृत्व में शामली शुगर मिल पर धरना दिया जा रहा है। इस धरने में गठबंधन के तीनों विधायक और उनके प्रतिनिधियों का समर्थन है और राष्ट्रीय लोक दल के नेतृत्व में जहां किसान भारी संख्या में धरने पर पहुंचेंगे, तो वहीं समाजवादी पार्टी के लोग भी धरने पर आ रहे हैं। तीनों शुगर मिलों पर 638 करोड़ रुपए गन्ने का बकाया भुगतान है। जिसको लेने के लिए ही यह धरना दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.