अंचल अधिकारी के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया
अविनाश श्रीवास्तव
चक्की। अंचल अधिकारी कौशल कुमार के खिलाफ किसानों ने प्रदर्शन किया। किसानों ने बताया, कि चक्की प्रखंड के सभी कार्यालय घूसखोरी तथा मनमानी का अड्डा बन चुका हैं। कर्मचारी अपनी मर्जी से अंचल में आते हैं और चले जाते हैं। कार्यालय में रहने पर भी आम जनता से सीधे मुंह बात नहीं करते यहां के प्रति दिन का रवैया बन चुका है। अगर कोई आदमी किसी कर्मचारी या अधिकारी से किसी भी प्रकार की जानकारी लेना चाहता है, तो उसका मजाक उड़ा कर भगा दिया जाता है। कोई भी काम करना हो तो उसमें सिर्फ कमियां ढूंढ ही जाती है, कि वह 100,200रुपया दे यही यहां का रवैया है, तथा जाति आवासीय जमीन संबंधी किसान ऑनलाइन नाम जुड़वाने के लिए प्रतिदिन चक्कर लगाकर थक जाते हैं। कर्मचारी बोलते हैं कि साहब आते नहीं तो कहां से साइन करके दे। जमीन का दाखिल खारिज करने के लिए ₹2000 रिश्वत मांगी जाती है, तथा किसानों द्वारा सीओ को फोन लगाने पर नहीं उठाते हैं और ना ही पत्रकारों का फोन उठाते हैं। वहीं, अंचल कर्मचारी फोन करते हैं, तो उनका फोन उठा लेते हैं। किसानों का कहना है कि जमीन से संबंधित कई काम बाधित है। 8 महीने हो गए है, लेकिन परिमार्जन के लिए दिया गया नाम आज तक नहीं चढ़ा है। जब आने पर कर्मचारी कहते हैं अंचल अधिकारी नहीं है और अंचल अधिकारी चक्की में भूले भटके कभी चले आते हैं, तो किसानों को आश्वासन देकर चले जाते हैं। कहते हैं, आपका काम जल्दी हो जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.