भाजपा ने पाटिल को हटाने का फैसला किया: आप
अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी
नई दिल्ली/अहमदाबाद। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दावा किया कि गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उनकी आम आदमी पार्टी (आप) से इस कदर डरी हुई है कि उसने अपने प्रदेश प्रमुख सीआर पाटिल को हटाने का फैसला किया है। केजरीवाल पर पलटवार करते हुए गुजरात भाजपा के मीडिया समन्वयक यगनेश दवे ने केजरीवाल से कहा कि वह दिवास्वप्न देखना बंद करें और पाटिल के बारे में सोचने के बजाय खुद पर ध्यान दें। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ फिलहाल गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। अपनी यात्रा के दूसरे दिन केजरीवाल ने ट्वीट किया, गुजरात में भाजपा बुरी तरह से आम आदमी पार्टी से घबरायी हुई है। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल को हटाया जा रहा है। क्या भाजपा इतनी ज़्यादा डरी हुई है?
बहरहाल, भाजपा नेता दवे ने एक बयान में कहा कि ऐसा लगता है कि दिवास्वप्न देखना केजरीवाल की आदत बन गई है। दवे ने कहा, “ सीआर पाटिल के बारे में सोचने के बजाय आपको खुद पर ध्यान देना चाहिए। भाजपा की गुजरात इकाई के प्रवक्ता रूतविज पटेल ने केजरीवाल पर जोरदार हमला करते हुए ट्विटर पर कहा, सूत्रों के हवाले से राजनीति और जनसेवा नहीं होती केजरीवाल। भाजपा की ज्यादा फिक्र न करें, शराब मंत्री (सिसोदिया) और अपनी फिक्र करें। दो दिन पहले ही गुजरात के कैबिनट मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी और पुरनेश मोदी से राजस्व और सड़क एवं भवन विभाग वापस ले लिए थे। इसके बाद केजरीवाल ने उक्त टिप्पणी की है। दिल्ली में आबकारी नीति को लागू करने में कथित अनियमितता के सिलसिले में सीबीआई की ओर से 15 लोगों और संस्थाओं के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम भी शामिल है। केजरीवाल अपनी पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए बार-बार गुजरात आ रहे हैं और लोगों को विभिन्न ‘गारंटी’ दे रहे हैं। केजरीवाल का राज्य की यात्रा के दूसरे दिन भावनगर शहर में शिक्षा और रोजगार के मुद्दों पर युवाओं से संवाद करने का कार्यक्रम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.