बुधवार, 24 अगस्त 2022

भाकियू के पदाधिकारियों ने टोल प्लाजा को फ्री कराया 

भाकियू के पदाधिकारियों ने टोल प्लाजा को फ्री कराया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। किसानों से टोल वसूलने का विरोध करने पर टोलकर्मी के द्वारा दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए भाकियू तोमर के पदाधिकारियों ने छपार टोल प्लाजा को फ्री करा दिया और यहीं पर धरना देकर बैठ गए। भाकियू तोमर के युवा जिलाध्यक्ष अंकित गुर्जर व पुरकाजी ब्लाक अध्यक्ष अजय त्यागी ने बताया कि छपार टोल प्लाजा पर किसानों से भी टोल वसूला जा रहा है। बुधवार को भाकियू तोमर के पदाधिकारी के साथ टोलकर्मी ने अभद्रता की, जिससे भाकियू तोमर में रोष हो गया और धरना देकर बैठक गए।

टोल फ्री होने के सूचना पर प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार पुलिस फोर्स के साथ टोल पर पहुंचे और पदाधिकारियों को समझाने का प्रयास किया। घन्टों चले हंगामे के बाद टोलकर्मी द्वारा माफी मांगने और टोल प्रबंधक विवेक पांडेय ने भविष्य में ऐसा न होने का आश्वासन देने पर ही धरना समाप्त हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...