स्वीकृत मानचित्र विरुद्ध ग्रीन पट्टी दर्शाई: जीडीए
इकबाल अंसारी
गाजियाबाद। नगर पालिका लोनी स्थित एसएलएफ वेद विहार कॉलोनी में हरित पट्टी दर्शाकर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने क्षेत्रवासियों सहित प्रमोटर्स भी सकते में ला दिए हैं।
जानकारी के अनुसार नगरीय क्षेत्र स्थित एसएलएफ वेद विहार कॉलोनी एक ग्रुप हाउसिंग भूमि (एरिया 3775 गज) पुस्ता बांध रोड के पूर्व में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत की गई थी। मानचित्र संख्या-14 (ले-आउट-88) 1992 में प्राधिकरण के द्वारा स्वीकृत एवं प्रमाण पत्र भी जारी किया गया था। लेकिन योजना के अंतर्गत बांध के साथ हरित पट्टी दिखाई दे रही है। मानचित्र के अनुसार वहां कोई हरित पट्टी नहीं है। बल्कि जहां पर हरित पट्टी दर्शाई गई है। वहां पर मकान बने हुए हैं, मकानों में लोग परिवार के साथ गुजर-बसर कर रहे हैं। समस्या की विषमता को देखते हुए केशव प्रमोटर्स के प्रबंधक-निदेशक रविंद्र सिंह के द्वारा लिखित शिकायत कर आपत्ति दर्ज कराई गई है एवं मानचित्र से हरित पट्टी हटाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.