भाजपा: दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन-पत्र दाखिल किया
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रिक्त हुई विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए दोनों प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन-पत्र सोमवार को दाखिल कर दिया है। मुख्यमंत्री तथा दोनों डिप्टी सीएम की मौजूदगी में बीजेपी उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र आरओ के पास जमा कराए हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की रिक्त हुई 2 सीटों के लिए होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से उम्मीदवार बनाए गए धर्मेंद्र सिंह सैंथवार तथा निर्मला पासवान ने नामांकन तिथि के अंतिम दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में विधान भवन के सेंट्रल हाल में अपने-अपने नामांकन-पत्र रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा कराए हैं।
विधान परिषद सदस्य की रिक्त हुई 2 सीटों पर आगामी 11 अगस्त को उपचुनाव होना है। संख्या बल के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी के दोनों उम्मीदवारों की जीत निश्चित है। उधर समाजवादी पार्टी की ओर से भी रविवार को अपने एक प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.