शामली: धूमधाम के साथ मनाया, रक्षाबंधन का त्यौहार
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। जनपद शामली में रक्षाबंधन का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। भद्राकाल दोष के कारण सबसे पहले बहनों ने कृष्ण भगवान यानी, लड्डू गोपाल की कलाई पर राखी बांधकर उनका तिलक किया। उसके बाद बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर लंबी उम्र की दुआ मांगी है और बसों में व आने जाने वालों की भीड़ दिखाई दी, जिससे जाम लगा रहा है। रक्षाबंधन का त्यौहार लोगों ने बृहस्पतिवार को बड़े पैमाने पर बड़ी धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया।
बहनों ने अपने भाईयों के घर पर जाकर अपने भाईयों के तिलक कर उनकी कलाई पर राखी बांधी और परम पिता परमेश्वर से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की भाईयों ने भी उनकी रक्षा करने का वचन दिया। रक्षाबंधन के त्यौहार के कारण बसों में व सड़कों पर आने-जाने वालों की भीड़ लग गई। इसी कारण जाम की स्थिति बन गई, जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.