गुरुवार, 11 अगस्त 2022

पीएम ने युवा लड़कियों के साथ 'रक्षाबंधन' मनाया

पीएम ने युवा लड़कियों के साथ 'रक्षाबंधन' मनाया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रक्षाबंधन के अवसर पर अपने आवास पर युवा लड़कियों के साथ 'रक्षाबंधन' मनाया। यह एक विशेष रक्षा बंधन था, क्यों कि ये लड़कियां प्रधानमंत्री कार्यालय में काम करने वाले सफाईकर्मियों, चपरासी, माली, ड्राइवर आदि की बेटियां थीं।
पीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर इन युवतियों से राखी बंधवाई। उनके मुताबिक प्रधानमंत्री को राखी बांधने वालों में सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियां शामिल थीं।

अधिकारियों ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री सफाईकर्मी, सहायक, माली और वाहन चालकों की बेटियों से राखी बंधवाते नजर आ रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी थीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...