मंगलवार, 16 अगस्त 2022

अनिता द्वारा नवीन शाला भवन का लोकार्पण किया

अनिता द्वारा नवीन शाला भवन का लोकार्पण किया 


धरसीवां विधायक अनिता योगेन्द्र ने किया नवनिर्मित शाला भवन का लोकार्पण

विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने उत्कृष्ठ विद्यार्थियों का किया सम्मान

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। धरसीवा विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा द्वारा मंगलवार को शासकीय विद्यालय बरौड़ा में लगभग 12 लाख रुपए से नवनिर्मित नवीन शाला भवन का विधिवत पूजा-पाठ कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा नए भवन के बनने से निश्चित ही यहां के विद्यार्थियों का लाभ होगा। साथ ही हमारी सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा क्रांति चल रही है। प्रदेश भर में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलकर शिक्षा का नया इतिहास लिखा जा रहा है। जिससे प्रदेश के उस वर्ग का विकास हो रहा है, जिनकी आय निम्न हैं, जो लोग कभी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने में असमर्थ थे। आज निशुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और अपने गांव अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। साथ हमारी सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चल रही हैं, जिससे लगातार प्रदेश नई ऊंचाइयां छू रहा है। प्रदेश सरकार की कई योजनाएं आज देश भर में मॉडल बन चुकी हैं।

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और कहा कि आज हमें हर व्यक्ति को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर अपनी मातृभूमि की रक्षा होगी। पर्यावरण संतुलित रहेगी और हम सभी को एक शुद्ध वातावरण मिलेगा। आज इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खनिज  विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन , जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेंश्वरी वर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि देवव्रत नायक, जनपद सदस्य धनेश निषाद, जनपद सदस्य प्रतिनिधि टोकेंद्र गायकवाड, ग्राम पंचायत सरपंच प्रदीप मढरिया, उपसरपंच संत राम कुर्रे,  तेजपाल, लकेश्वर कोसले, कृष्ण कुमार निर्मलकर, वीर नारायण बंजारे, ओमकार प्रसाद वर्मा, सविता बंजारे, कुमारी बंजारे, बसंती यदु सहित भारी संख्या में विद्यार्थी शिक्षक और अन्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...