मंगलवार, 9 अगस्त 2022

'तिरंगे झंडे की विकास यात्रा' डाक टिकट पर दिखाई 

'तिरंगे झंडे की विकास यात्रा' डाक टिकट पर दिखाई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। देश में आजादी के 75 साल पूरे होने पर देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर डाक विभाग ने तिरंगे झंडे की विकास यात्रा डाक टिकट पर दिखाई है। इस डाक टिकट की कीमत 75 रुपये रखी गई है। ये टिकट सभी मुख्य डाकघरों में उपलब्ध करा दिया गया है। इस टिकट पर तिरंगा अपनाने से लेकर अब तक जितने भी बदलाव हुए हैं, उनको दर्शाया गया है। 1905 से लेकर तिरंगा अपनाने तक छह बार इसमें बदलाव हुए हैं।

वहीं, इस डाक टिकट पर छह तस्वीरें छापी गई हैं। इसके पहले फोटो में झंडे पर बांग्ला भाषा में वंदे मातरम लिखा हुआ है। झंडे के बीच में हिंदू देवता इंद्र के शस्त्र बज्र की आकृति को दिखाया गया है। इस भारतीय झंडे को पहली बार साल 1905 में अपनाया गया था। इस झंडे को स्वामी विवेकानंद की शिष्या और सिस्टर निवेदिता ने डिजाइन किया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...