रविवार, 14 अगस्त 2022

तमिलनाडु के वृत्त मंत्री की कार पर चप्पल से हमला 

तमिलनाडु के वृत्त मंत्री की कार पर चप्पल से हमला 

इकबाल अंसारी 

चेन्नई। तमिलनाडु मदुरै हवाईअड्डे पर तमिलनाडु के वृत्त मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन की कार पर चप्पल से हमला किया गया। मदुरै पुलिस आयुक्त ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चप्पल फेंकने के आरोप में भाजपा के 5 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल पलानीवेल शहीद हुए रइपलमैन डी लक्ष्णम के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि देने मदुरै पहुंचे थे। इस मामले में भाजपा मदुरई जिला अध्यक्ष श्रावनन का कहना है कि मदुरई हवाई अड्डे की घटना ने मुझे बहुत परेशान किया। मैं आधी रात को वित्त मंत्री से मिला और आज की घटना के लिए माफी मांगी। यह दुखद है कि मदुरा हवाई अड्डे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नियंत्रण से बाहर व्यवहार किया। मेरे लिए मन की शांति भाजपा के पद से ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं भाजपा के साथ नहीं रहूंगा। मैं सुबह अपना इस्तीफा भाजपा को देने जा रहा हूं। आगे उन्होंने कहा कि मैंने DMK में शामिल होने का कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन DMK में शामिल होने में कुछ भी गलत नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...