पुलिस थाने की बिजली काटता नजर आया, लाइनमैन
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। यूपी के शामली जिले के थानाभवन कस्बा क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में लाइनमैन पुलिस थाने की बिजली काटता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि थानाभवन में बिजली घर पर तैनात संविदा कर्मी लाइनमैन मेहताब का चरथावल तिराहे पर मोटरसाइकिल पर चालान काट दिया। जिसमें पुलिस द्वारा उसका 6000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। जिसके बाद उसने आक्रोश में आकर थाने का बिजली बिल बकाया होने पर अपना गुस्सा थाने की बिजली काट कर दिखाया है।
बताया जा रहा है कि थानाभवन कस्बा क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान वहां से एक संविदाकर्मी लाइन मैन गुजरा। पुलिसकर्मियों ने हेलमेट और नंबर प्लेट न पड़ी होने पर उसका चालान काट दिया। संविदाकर्मी ने पुलिसकर्मियों से कहा कि वह लाइन चेक कर रहा है इसलिए हेलमेट नहीं लगाए है और नंबर प्लेट लगवाने के लिए जा रहा है। इसी बात से नाराज संविदाकर्मी ने थाने का की बिजली काट दी।संविदा कर्मी लाइनमैन का कहना है कि उसकी तनख्वाह 5000 रुपए है और उसका 6000 रुपए का चालान काट दिया गया। वह मोटरसाइकिल पर लाइन चेक करने के बाद आ रहा था उसने हेलमेट नहीं पहना था।
ट्रैफिक पुलिस ने उसे रोक लिया और हेलमेट के लिए कहा उसने कहा कि मैं विद्युत लाइन देख कर आया है आगे से वह हेलमेट का इस्तेमाल करूंगा और नियमों का पालन करुगा, लेकिन पुलिस ने यह कहते हुए उसका चालान काट दिया की विद्युत विभाग के कर्मचारी लूट का खसोट करते हैं अधिक बिल भेजते हैं और विद्युत कर्मचारी है तो चालान जरूर काटे जाएंगे। जबकि उसके सामने ही कई लोगों को उन्होंने बिना चालान काटे भी छोड़ दिया। विद्युत कनेक्शन कटने से थाने में पुलिस कर्मचारी गर्मी का सामना कर रहे हैं। इस मामले में थाना अध्यक्ष अनिल कुमार का कहना है कि थाने की बिजली काटने का कोई मामला हमारी जानकारी में नहीं है। अगर ऐसा है तो दिखा लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.