नोएडा: 9 सेकेंड में जमींदोज हुआ ट्विन टावर
विजय भाटी
गौतमबुद्ध नगर। यूपी के नोएडा में स्थित ट्विन टावर (रविवार को) दोपहर ढाई बजे जमींदोज हो गया, जब ट्विन टावर में धमाका हुआ तो आसमान धूल से भर गया और बिल्डिंग 9 सेंकड में पूरी तरह से ढह गई। जान लें कि ट्विन टावर में धमाके के लिए आसपास की इमारतों को पहले ही खाली करा लिया गया था। बता दें कि ट्विन टावर में ब्लास्ट का वीडियो भयावह है। धमाका होते ही ट्विन टावर भरभरा कर गिर गया।
बता दें कि नोएडा सेक्टर 93ए स्थित ट्विन टावर ध्वस्त हो चुका है। महज 9 सेकेंड में इमारत जमींदोज हो गई। ट्विन टावर के ध्वस्त होने के बाद उठने वाले धूल के गुबार और प्रदूषण को नियंत्रण में करने के लिए ट्विन टावर के चारों तरफ जगह-जगह स्मॉग गन लगाई गई थी। जैसे ही ट्विन टावर गिरा स्मोक गन चलाना शुरू कर दिया गया। इसके अलावा पानी का छिड़काव किया गया, जिससे धूल का गुबार नीचे बैठ जाए।
धमाके के बाद सिर्फ 9 सेकेंड में विशाल बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिर गई। अवैध रूप से निर्मित इन ट्विन टावर को धराशायी करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के एक साल बाद यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि दिल्ली के प्रतिष्ठित कुतुब मीनार से ऊंचे ट्विन टावर को ‘वाटरफॉल इम्प्लोजन’ तकनीक की मदद से गिराया गया। ट्विन टावर भारत में अब तक ध्वस्त की गई सबसे ऊंची बिल्डिंग रही। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 93ए में सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी के भीतर 2009 से ‘एपेक्स’ (32 मंजिल) और ‘सियान’ (29 मंजिल) टावर निर्माणाधीन थे। इमारत गिराने के लिए 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.