मंगलवार, 9 अगस्त 2022

राजस्थान: 70 साल की महिला ने बच्चे को जन्म दिया 

राजस्थान: 70 साल की महिला ने बच्चे को जन्म दिया 

नरेश राघानी 

जयपुर/अलवर। राजस्थान के अलवर जिले में 70 साल की महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। महिला के पति की उम्र 75 वर्ष है। इस दंपति की शादी करीब 54 साल पहले हुई थी। लेकिन उनके आंगन में किलकारी नहीं गूंजी थी। अब आईवीएफ तकनीसे सउनके आंगन में बेटे की किलकारी गूंजी तो दंपति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हालांकि चिकित्सकों के मुताबिक महिला के इस उम्र में प्रेगनेंट होने के कारण कई तरह की आशंकायें थी। लेकिन अंतत: सब कुछ ठीक हो गया।

अलवर के इंडो आईवीएफ टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के साइंटिफिक डायरेक्टर और एंब्रॉयोलॉजिस्ट डॉ पंकज गुप्ता ने बताया कि दंपति चंद्रावती और गोपी सिंह झुंझुनूं जिले के सिंघाना गांव के रहने वाले हैं। चंद्रावती की उम्र करीब 70 और गोपी सिंह की 75 साल हैं। शादी के बाद बच्चा नहीं होने से दुखी इस दंपति ने कई जगह इलाज कराया लेकिन उनकी झोली में खुशियां नहीं आ पाई।

करीब डेढ़ दो साल पहले ये अपने रिश्तेदार के मार्फत यहां आये। उसके बाद यहां इलाज चालू किया गया। चंद्रावती देवी 9 महीने पहले आईवीएफ प्रक्रिया से तीसरे प्रयास में गर्भवती हो पाई थी। उस समय खुशी भी हुई थी लेकिन आशंका यह थी कि इतनी अधिक उम्र में प्रेगनेंसी को पूरे 9 महीने तक कैरी करना और फिर उसके बाद सफल डिलीवरी हो पायेगी या नहीं. लेकिन आखिरकार बीते सोमवार को यह सब कुछ संभव हो गया। बच्चा स्वस्थ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...