देवरिया: 50 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल का वितरण
हरिशंकर त्रिपाठी
देवरिया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जनपद के जिला पंचायत परिसर में स्थित एबीआरसी कार्यालय के परिसर से 50 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने बताया, कि यह मोटराइड ट्राईसाइकिल दिव्यांगजनों के जीवन को सहज व सरल बनाएगी। दिव्यांगजनों के स्वावलंबन में ट्राइसाइकिल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्हें कहीं आने जाने में असुविधा नहीं होगी और वे अपने कई कार्य इसके माध्यम से कर लेंगे।
कार्यक्रम में सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी द्वारा दिव्यांगजनों के हितों के संवर्धन प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उक्त कार्यक्रम में 50 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय,ब्लॉक प्रमुख देवरिया सदर पवन कुमार गुप्ता, पिंटू जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर विजयपाल नारायण त्रिपाठी व अन्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.