500 गणेश प्रतिमाएं निशुल्क वितरित करने का निर्णय
नरेश राघानी
कोटा। राजस्थान के कोटा में स्वयंसेवी संगठन पगमार्क फाउंडेशन ने अनंत चतुर्दशी के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से अनोखी पहल करते हुए मिट्टी की बनी 500 गणेश प्रतिमाएं निशुल्क वितरित करने का निर्णय किया है, जिनसे गणेश चतुर्दशी के दिन विसर्जन के बाद पौधे प्रस्फुटित होंगे।
पगमार्क फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष देवव्रत सिंह हाडा ने बताया कि इस खास मौके पर पगमार्क फाउंडेशन इको फ्रेंडली प्रतिमाएं तैयार कर रहा है। इन प्रतिभाओं को लोगों को वितरित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। फाउंडेशन के संयोजक निमिश गौतम ने बताया कि यह प्रतिमाएं मिट्टी से तैयार की गई हैं, यह 10 इंच के करीब ऊंची होंगी, इनको मिट्टी के साथ विभिन्न प्रकार के फल व सब्जियों के बीजों से तैयार किया गया है। गणपति के नैन नक्शों को इन्ही रंग-बिरंगे बीजों से सजाया भी गया है।
देवव्रत हाडा ने बताया कि लोग आमतौर पर जलाशयों में प्रतिमाओं को विसर्जित करते है, लेकिन इनको गमलों में विसर्जित किया जाएगा। जल अर्पित करने से बीज धीरे धीरे अंकुरित होंगे और पौधे का रूप धारण कर लेंगे। यह गणपति भक्ति एवं पर्यावरण का पाठ पढ़ाएंगे। पगमार्क फाउंडेशन की ओर से 500 प्रतिमाएं बनाई गई है, जिसे निशुल्क वितरित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.