विरोधियोेें पर दबाव, 3 दामादों को भेजती है 'भाजपा'
अकांशु उपाध्याय/अविनाश श्रीवास्तव
नई दिल्ली/पटना। उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा में कहा है कि जहां पर भारतीय जनता पार्टी की सत्ता नहीं है, वहां पर वह अपने तीन दामादों को जांच पडताल के नाम पर विरोधियोेें पर दबाव बनाने के लिए भेज देती है और ईडी, सीबीआई और आईटी के माध्यम से विरोधियों को डराने-धमकाने के समुचित प्रयास किए जाते हैं। जब मैं विदेश जाता हूं, तो भाजपा मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करती है, जबकि नीरव मोदी जैसे धोखेबाज देश छोड़कर आराम से भाग जाते हैं। बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय एवं केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से बिहार और झारखंड के विभिन्न स्थानों पर की जा रही छापामार कार्रवाई को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विधानसभा में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से इस कदर प्यार हो गया है कि जहां पर वह सत्ता में नहीं है, वहां पर राजनैतिक दलों एवं विधायकों को डराने धमकाने के लिए वह अपने तीन दामादों ईडी, आईटी और सीबीआई को भेज देती है। जब मैं विदेश जाता हूं तो भारतीय जनता पार्टी को मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कराने की याद आती है। लेकिन जब नीरव मोदी जैसे धोखेबाज देश को छोड़कर भाग जाते हैं तो वह कुछ नहीं कर पाती है। बिहार के डिप्टी सीएम ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी और उसके कर्ता-धर्ता क्षेत्रीय दलों को खत्म कर देना चाहते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.