शनिवार, 27 अगस्त 2022

36 नए थानों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी

36 नए थानों की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी 

विमलेश यादव 

भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में 36 नए थानों की स्थापना के प्रस्ताव को शनिवार को मंजूरी दी। इनमें से एक थाना भुवनेश्वर में खुलेगा। ये नये थाने बेहतर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित करने के लक्ष्य के साथ खुलेंगे और कानून व्यवस्था की स्थिति के त्वरित प्रबंधन में मददगार होंगे। इन 36 नए थानों के चालू हो जाने के बाद राज्य में थानों की संख्या बढ़कर 648 हो जाएगी।

यहां मैत्री विहार में नया थाना खुलेगा। पटनायक ने नए थानों के वास्ते निरीक्षकों एवं अन्य पदों के लिए 563 नए पदों को भी मंजूरी दी। उन्होंने गृह विभाग को निर्देश दिया कि नए थाने यथाशीघ्र चालू हो जाने चाहिए। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि वर्तमान थानों को विभाजित कर तथा चौकियों का उन्नयन कर नए थाने खोले जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...