सोमवार, 1 अगस्त 2022

36 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी किए जाने का ऐलान 

36 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी किए जाने का ऐलान 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। आमतौर पर रोजाना एलपीजी गैस-सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी करने की खबर देने वाली देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस-सिलेंडर के उपभोक्ताओं को इस बार दामों में कमी किए जाने का ऐलान करते हुए कुछ दिन मुस्कुराने को मौका दिया है। जिसके चलते राजधानी दिल्ली में एलपीजी गैस-सिलेंडर के दामों में 36 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी आई है। सोमवार को देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल गैस-सिलेंडर के दामों में कमी किए जाने का ऐलान किया है। पिछले काफी समय से दाम बढ़ाने का काम कर रही पेट्रोलियम कंपनियों ने श्रावण मास के तीसरे सोमवार को कमर्शियल गैस-सिलेंडर के दामों में 36 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी किए जाने का ऐलान किया है। जिससे निश्चित ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली होगी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 36 रुपये की कटौती की गई है, जिसके चलते कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम अब राजधानी दिल्ली में 1976 रूपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर हो गया है। जबकि पहले इसके दाम 2012 रूपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर थे। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 36 रूपये 50 पैसे की कटौती के बाद अब इसके दाम 2095 रूपये 50 पैसे प्रति सिलेंडर पर पहुंच गए हैं। जबकि इससे पहले कोलकाता के लोगों को 2132 रुपए प्रति सिलेंडर के दाम पर खरीदकर गैस इस्तेमाल करनी पड़ रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...