एक्यूआईएस के साथ संबंध रखने का आरोप, 2 अरेस्ट
दिसपुर/गोवालपारा। असम के गोवालपारा जिले में मुस्लिम युवाओं को कट्टर बनाने और आतंकवादी संगठन ‘अल कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट’ (एक्यूआईएस) के साथ संबंध रखने के आरोप में दो इमामों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) वी वी राकेश रेड्डी ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि दोनों को 20 अगस्त को हिरासत में लिया गया था और अगले दिन युवाओं को कट्टर बनाने में लगे बांग्लादेशी संगठनों के साथ संबंधों के आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ कड़े गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है तथा जल्दी अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोरनोई थाना क्षेत्र की तिनकोनिया शांतिपुर मस्जिद के इमाम अब्दुस सुबहान और मटिया थाना क्षेत्र की तिलपाड़ा मस्जिद के इमाम जलालुद्दीन के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि सुबहान एक्यूआईएस का सदस्य है। गिरफ्तार किए गए दोनों इमाम पिछले तीन-चार साल से युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में कथित रूप से शामिल थे तथा वे जिहादी गतिविधियों में भी शामिल थे। रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने यह भी पाया है कि उनके राज्य और पश्चिम बंगाल में पहले गिरफ्तार किए गए जिहादियों के साथ संबंध हैं। उन्होंने कहा, ”जलालुद्दीन ने तिलपाड़ा सुंदरपाड़ा में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसे बांग्लादेश के कई वक्ताओं ने संबोधित किया था, जिनकी पहचान जिहादियों के तौर पर हुई है और उनके भाषणों में ऐसी गतिविधियों से संबंधित सामग्री थी।” रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने दोनों के पास से बांग्लादेश में कई किताबें, पोस्टर और जिहादियों से संपर्क करने में इस्तेमाल किया जाने वाला एक मोबाइल फोन बरामद किया है। उन्हें यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.