राज्यसभा की सीट के लिए उपचुनाव 22 को होगा
विमलेश यादव
अगरतला। त्रिपुरा से राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव आगामी 22 सितंबर को होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार त्रिपुरा से राज्यसभा सदस्य डा़ माणिक साहा के गत जुलाई में त्याग पत्र देने से यह सीट खाली हुई है और इसे भरने के लिए उप चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की गई है। श्री साहा उच्च सदन में भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे। उप चुनाव के लिए अधिसूचना पांच सितम्बर को जारी की जायेगी। नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि 12 सितम्बर और नामांकन पत्रों की जांच 13 सितम्बर को की जायेगी।
उम्मीदवार 15 सितम्बर तक नाम वापस ले सकेंगे और मतदान 22 सितम्बर को कराया जायेगा। मतदान सुबह नौ बजे शुरू होकर शाम चार बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 22 सितम्बर को ही शाम पांच बजे शुरू होगी। इस सीट के लिए समूची चुनाव प्रक्रिया 26 सितम्बर तक पूरी करनी है। मतदान निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल के तहत कराया जायेगा। इसके लिए त्रिपुरा के मुख्य सचिव को एक वरिष्ठ अधिकारी की निुयक्ति करने के निर्देश दिये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.