21 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे 'किसान'
संदीप मिश्र/भानु प्रताप उपाध्याय
लखनऊ/मुजफ्फरनगर। किसान मजदूर संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरण सिंह ने कहा कि पिछले पेराई सत्र का गन्ना बकाया भुगतान नहीं मिला है। बकाए में विद्युत निगम कनेक्शन काटकर किसानों के साथ नाइंसाफी कर रहा है। गन्ने का बकाया भुगतान एवं बिजली समस्याओं को लेकर किसान 21 सितंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेंगे। इसमें सूबे के हर जिलों से किसानों शामिल होंगे।
मंगलवार को रोनी हरजीपुर में संगठन के कार्यालय में किसानों की पंचायत हुई। किसान नेता ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कई चीनी मिलों ने अब तक गन्ने का भुगतान नहीं किया है।
विद्युत निगम किसानों का शोषण कर रहा है। किसानों की समस्याओं लेकर लखनऊ में धरना-प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है। जिलाध्यक्ष दीपक सोम ने कहा कि संगठन के स्थापना दिवस पर लखनऊ विधान सभा के घेराव के लिए किसान रेल से जाएंगे। उन्होंने मांग की कि पेराई सत्र चालू होने से पूर्व गन्ना परिषद के अंतर्गत आने वाली गांवों की तमाम सड़कों का ठीक कराया जाएं। किसानों पर विद्युत निगम की ओर से फर्जी मुकदमे वापस होने चाहिए। रोनी हरजीपुर के जिला उपाध्यक्ष बबली शर्मा का कद बढ़ाते हुए मंडल उपाध्यक्ष मनोनीत किया। शामली के भाहूखेड़ा के सतपाल सिंह की अध्यक्षता और कृष्ण पाल सिंह के संचालन में पंचायत हुई। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नु मलिक, शामली जिलाध्यक्ष सुरेश पाल राणा, युवा जिलाध्यक्ष बिल्लू राणा, अजय कुमार, रोनी हरजीपुर के प्रधान विनोद पुंडीर, शिव कुमार, अंकुर राणा, ऋतिक राणा, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.