20 को राष्ट्रीय विचार-गोष्ठी का उद्घाटन करेंगे 'रक्षामंत्री'
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार (20 अगस्त) को यहां सशस्त्र बल न्यायाधिकरण विषय पर राष्ट्रीय विचार-गोष्ठी का उद्घाटन करेंगे। विचार-गोष्ठी का आयोजन सशस्त्र बल न्यायाधिकरण (प्रमुख बेंच) बार एसोसिएशन, नई दिल्ली ने किया है। न्यायाधिकरण का गठन पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों, शहीद सैनिकों की पत्नियों के अलावा सशस्त्र बलों के सेवारत कर्मियों को शीघ्र तथा किफायती न्याय सुनिश्चित करने के लिये किया गया था।
विचार-गोष्ठी का उद्देश्य न्यायाधिकरण के कामकाज का विश्लेषण करना, कोई खामी हो, तो उसे दूर करने की सलाह देना तथा शीघ्र न्याय मिलने की प्रक्रिया में वादियों के सामने आने वाली समस्याओं व कठिनाईयों के समाधान पर विचार करना है। विचार-गोष्ठी में रक्षा मंत्री मुख्य अतिथि होंगे, जबकि विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू विशिष्ट अतिथि होंगे। रक्षा मंत्रालय, विधि एवं न्याय मंत्रालय और न्यायपालिका के वरिष्ठ पदाधिकारी तथा अधिकारी विचार-गोष्ठी में सम्मिलित होंगे। विचार-गोष्ठी का आयोजन सशस्त्र बल न्यायाधिकरण के स्थापना दिवस समारोहों के क्रम में किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.