19 को होगा 'जन्माष्टमी' पर्व नंद महोत्सव का आयोजन
इकबाल अंसारी
अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के सोला भागवत मंदिर में 19 अगस्त को विशेष जन्माष्टमी पर्व नंद महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। सोला भागवत विद्यापीठ के मैनेजिंग ट्रस्टी भागवत ऋषिजी ने बताया कि सोला भागवत विद्यापीठ में पहली बार आज से 22 अगस्त तक ‘श्री गौभक्तमाल कथा’ और गौभक्त पाठशाला का आयोजन तथा जन्माष्टमी के दिन 19 अगस्त को सोला भागवत मंदिर में विशेष जन्माष्टमी पर्व नंद महोत्सव का आयोजन किया गया है। भागवत ऋषि ने बताया कि चातुर्मास गौमंगल महोत्सव के सर्व कल्याणकारी समारोह में 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व-नंद महोत्सव, 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी महोत्सव, 4 सितंबर को राधा अष्टमी महोत्सव, 9 सितंबर को अनंत चतुर्दशी महोत्सव और चतुर्मास समापन समारोह भागवत विद्यापीठ परिसर में होगा।
उन्होंने 19 अगस्त जन्माष्टमी को भागवत विद्यापीठ में होने वाले ‘नंद महोत्सव’ की जानकारी देते हुए कहा कि सुबह साढ़े छह बजे मंगला आरती के बाद श्रीजी को सात बजे पंचामृत स्नान, नौ बजे श्रृंगार, 11 बजे राजभोग, शाम 5:30 बजे भोग, 7 बजे शयन के दर्शन। जबकि नंद उत्सव के तहत 8:30 से 11:45 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव के दर्शन होंगे। उल्लेखनीय है कि आषाढ़ी पूर्णिमा से भद्रवी पूर्णिमा के दौरान सोला भागवत विद्यापीठ में रचनात्मक गौसेवा महाभियान गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा संस्थापक परम श्रद्धेय गौऋषि दत्ताशरानन्दजी महाराजजी की उपस्थिति में चातुर्मास गौमंगल उत्सव मनाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.