144 आवासीय व अनावासीय भवनों का लोकार्पण
संदीप मिश्र
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से बटन दबाते हुए गोंडा, कौशांबी, आगरा और अलीगढ़ आदि कई जनपदों में पुलिस विभाग के 144 आवासीय एवं अनावासीय भवनों का लोकार्पण किया और कहा कि 260 करोड रुपए की इन 144 परियोजनाओं को दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल को सौंपते हुए मुझे अत्यंत ख़ुशी हो रही है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से जनपद गोंडा एवं अन्य जनपदों के पुलिस विभाग के आवासीय एवं अनावासीय भवनों का लोकार्पण करते हुए कहा है कि 5 वर्षाे के अंदर किये गये प्रदेश विकास के कार्यों का परिणाम आज हम सभी के सामने है। 5 वर्ष पहले तक उत्तर प्रदेश की छवि एक ऐसे राज्य के रूप में बनी हुई थी जो देश और दुनिया में बीमारू राज्य के रूप में शुमार किया जाता था और इस राज्य में विकास को लेकर किसी की कोई सोच नहीं थी। इसका कारण यह था कि हमारे सूबे की कानून व्यवस्था बदतर हालातों में पहुंच चुकी थी। Also Read - प्रेमिका से मिलने घर में घुसे प्रेमी की पेड़ से बांधकर कर दी ऐसी हालत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्ववर्ती सरकारों का नाम लिए बगैर उनके ऊपर हमलावर होते हुए कहा है कि हर दूसरे तीसरे दिन एक बडा दंगा होने के कारण प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा अत्यंत खराब हो चुकी थी। राज्य के भीतर कोई अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता था। लेकिन अब पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अथक प्रयासों की वजह आज प्रदेश की गिनती सबसे सुरक्षित राज्य के तौर पर हो रही है। वर्चुअल लोकापर्ण के मौके पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर और सदर विधायक तथा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.