शुक्रवार, 12 अगस्त 2022

13 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा 

13 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। जनपद में 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत का उद्घाटन जिला जज द्वारा किया जाएगा। लोक अदालत के विषय में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी अपर जिला जज शक्ति सिंह द्वारा बताया गया कि प्रातः 10ः00 बजे जनपद न्यायाधीश मुजफ्फरनगर चवन प्रकाश द्वारा लोक अदालत का उद्घाटन किया जाएगा। इस बार की लोक अदालत में कई विशेष सुविधाएं आमजन को प्रदान की जा रही हैं। इस लोक अदालत में बैंक ऋण के जो मामले हैं उसमें लगभग हर बैंक जैसे पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि द्वारा न्यूनतम 15 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट भी जिस तिथि पर खाता एनपीए घोषित हुआ है उस तिथि पर देय धनराशि पर प्रदान की जाएगी। निजी वित्तीय संस्थान जैसे श्रीराम ट्रांसपोर्ट एवं श्री राम सिटी द्वारा समस्त पेनाल्टी माफ की जा रही है। उनके द्वारा इसके अतिरिक्त ब्याज में भी 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जा रही है। बीएसएनएल द्वारा भी विशेष छूट प्रदान की जा रही है।

लोक अदालत में ट्रैफिक चालान, लघु फौजदारी वाद मोटर एक्सीडेंट क्लेम के मामले, पारिवारिक वाद सिविल मामले आदि संबंधित न्यायालयों द्वारा निस्तारित किए जाएंगे। लोक अदालत के नोडल अधिकारी शक्ति सिंह द्वारा मुजफ्फरनगर की जनता से यह अपील की गई है कि लोक अदालत के इस पर्व में सम्मिलित होकर इसका लाभ उठाएं तथा लंबे समय से लंबित चले आ रहे अपने मामलो का निस्तारण कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...