बुधवार, 24 अगस्त 2022

रिकॉर्ड: एक मिनट में 10 गुब्बारे नाक से फुलाएं 

रिकॉर्ड: एक मिनट में 10 गुब्बारे नाक से फुलाएं 

अखिलेश पांडेय 

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के एक शख्स ने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए ऐसा अजीबोगरीब वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, अमेरिका के आईडाहो राज्य के डेविड रश ने एक मिनट में 10 गुब्बारे अपनी नाक से फुलाएं, उन्हें बांधा और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। खास बात यह है, कि डेविड रश गिनीज बुक के करीब 250 वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। वे ऐसा एसटीईएम एजुकेशन को प्रमोट करने के लिए करते हैं। ताजा रिकॉर्ड के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने गुब्बारे फुलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में 5 साल पहले सोचा था, लेकिन सर्दी, जुकाम और एलर्जी वगैरह के चलते वह 9 गुब्बारे फुलाने के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पा रहे थे।

डेविड ने बताया कि गिनीज रूल्स के मुताबिक उन्हें 60 सेकंड में 10 गुब्बारे नाक से न सिर्फ फुलाने थे, बल्कि उन्हें बांधकर रखना भी था। रश ने 60 सेकंड में 10 गुब्बारे फुलाकर नया रिकॉर्ड बना ही लिया। बता दें कि इसके पहले यह रिकॉर्ड 2016 में अशरिता फरमैन ने बनाया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...