सहायक प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली
हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल, उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग द्वारा सहायक प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। वे कैंडिडेट्स जो यूपीएचईएससी के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट से अप्लाई कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उत्तर प्रदेश हायर एजुकेशन सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता है – uphesc.org। ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसलिए जल्द से जल्द अप्लाई कर दें। बता दें यूपीएचईएससी के सहायक प्रोफेसर पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 07 अगस्त 2022 है। इसके साथ ही फीस जमा करने की आखिरी तारीख 08 अगस्त 2022 है। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 917 पद भरे जाएंगे।
वहीं अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। इनके लिए अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष तय की गई है। वहीं आवेदन शुल्क सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए ₹2000 और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए ₹1000 है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही किया जाना चाहिए। अधिक जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार यूपीएचईएससी की ऑफिशियल साइट देख सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.